स्वास्थ्य विभाग में होंगी 3,000 नियुक्तियां

बंगाल के स्वास्थ्य विभाग में लगभग तीन हजार नियुक्तियां की जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:00 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में होंगी 3,000 नियुक्तियां
स्वास्थ्य विभाग में होंगी 3,000 नियुक्तियां

- 28 मई, 8,19 व 30 जून और 11 जुलाई को होगा ऑनलाइन पंजीकरण

- 18 व 28 जून और 9 व 20 जुलाई को उक्त पदों के लिए किए जा सकेंगे

............

जागरण संवाददाता,कोलकाता : बंगाल के स्वास्थ्य विभाग में लगभग तीन हजार नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 2,059 मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (एमटी) की नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा 193 फिजियोथेरेपिस्ट व 590 फर्मासिस्ट भी नियुक्त किए जाएंगे। उक्त नियुक्तियां मेडिकल कालेजों, सरकारी अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (डब्ल्यूबीएचआरबी) की ओर से कुल 2,842 नियुक्तियां की जाएंगी। डब्ल्यूबीएचआरबी की ओर से इस बाबत 17 मई को नोटिस जारी कर दी गई है। इसके लिए 28 मई, 8,19 व 30 जून और 11 जुलाई को पदों के अनुसार आनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। वहीं 18 व 28 जून और 9 व 20 जुलाई को उक्त पदों के लिए आवेदन ग्रहण किए जाएंगे। गौरतलब है कि बीते दो साल के दरम्यान बंगाल में 2,000 से ज्यादा मेडिकल टेक्नोलाजिस्टों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। यदि वर्तमान नियुक्तियों की संख्या को मिला दें तो ममता के शासनकाल में मेडिकल टेक्नोलाजिस्टों की कुल नियुक्ति संख्या 4,500 हो जाएगी, जो एक रिकार्ड होगा।

------------------------

22 मई को मुख्यमंत्री के साथ मेडिकल कालेजों के प्रमुखों की बैठक

22 मई को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के तमाम मेडिकल कालेजों के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य से जु़ड़े विषयों पर चर्चा करेंगी। माना जा रहा है कि बैठक में मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट (एमटी) के रिक्त पदों व चिकित्सकीय उपकरणों पर मुख्यमंत्री की नाराजगी से बचने के लिए डब्ल्यूबीएचआरबी की ओर से यह पहल की जा रही है। इस बारे में तृणमूल समर्थित वेस्ट बंगाल प्रोग्रेसिव मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अमित मंडल ने कहा कि इस पहल के लिए राज्य सरकार धन्यवाद के काबिल है। वहीं सोसाइटी फॉर बायोमेडिकल लैबोरेटरी एसोसिएशन के सह सचिव विकास मंडल ने कहा कि यह हमारे पेशे के लिए बेहद अच्छी बात है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते दो साल के दौरान बंगाल में जो हुआ, शायद आजादी के बाद पूरे देश में नहीं हुआ होगा। डब्ल्यूएचआरबी के मुख्य अधिकारी राजन पांडा ने कहा कि मेडिकल टेक्नोलाजिस्टों के लिए काफी पद सृजित किए गए हैं। गौरतलब है कि नियुक्तियां एक्स-रे, ईसीजी, लैबोरेटरी, कैथ लैब, सीसीयू शाखा, टेक्नोलाजिस्ट व अन्य विभागों में की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी