कारोबारियों से मारपीट करने वाले तीन सिविक वोलेंटियर गिरफ्तार

- मारपीट के अलावा 20 हजार रुपये छीनने का भी लगा था आरोप - तीनों के खिलाफ 341 323 324 और 3

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 08:17 PM (IST)
कारोबारियों से मारपीट करने वाले 
तीन सिविक वोलेंटियर गिरफ्तार
कारोबारियों से मारपीट करने वाले तीन सिविक वोलेंटियर गिरफ्तार

- मारपीट के अलावा 20 हजार रुपये छीनने का भी लगा था आरोप

- तीनों के खिलाफ 341, 323, 324 और 379 के तहत मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, बागुईआटी : बागुईआटी थानांतर्गत रघुनाथपुर में मछली कारोबारी से मारपीट और कथित रूप से 20 हजार रुपये की छिनताई के आरोप में तीन सिविक वोलेंटियर को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम राजीव चौधरी, राजू घोष और अभिषेक मंडल है। तीनों बागुईआटी ट्रैफिक गार्ड से जुड़े हैं। हालांकि तीनों ने जब घटना को अंजाम दिया, तब कोई भी ड्यूटी पर नहीं था। इनके खिलाफ मारपीट, छिनताई और जोर जबरदस्ती रोकने के लिए भारतीय दंड विधि की धारा 341, 323, 324 और 379 के तहत मामला दर्ज की गई है। तीनों को शनिवार को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मालूम हो कि बागुईआटी के अर्जुनपुर निवासी मछली कारोबारी सुकुमार राजवंशी शुक्रवार को अपने चार-पांच साथियों के साथ मछली खरीदने निकला था। राजारहाट नगरपालिका से कुछ दूरी पर स्थित तेघड़िया के पास खुद को सिविक वोलेंटियर बता कर राजीव, राजू और अभिषेक ने उनकी गाड़ी को रोकी थी। इसी बात को लेकर कारोबारी सुकुमार से बहस हो गई। कथित रूप से तीनों ने कारोबारियों से मारपीट की थी और उनसे 20 हजार रुपये भी छीन लिए थे। इस घटना में सुकुमार का सिर फट गया था और उसे चार टांके भी लगे थे। तब उन लोगों ने सिविक वोलेंटियरों के खिलाफ बागुईआटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी