हिरण की खाल लेकर बाबूघाट पहुंचे 2 तस्कर गिरफ्तार

-वन विभाग ने की कार्रवाई हिरण की चार खाल बरामद -ओड़िशा से लेकर आए थे कोलकाता बस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 09:39 PM (IST)
हिरण की खाल लेकर बाबूघाट पहुंचे 2 तस्कर गिरफ्तार
हिरण की खाल लेकर बाबूघाट पहुंचे 2 तस्कर गिरफ्तार

-वन विभाग ने की कार्रवाई, हिरण की चार खाल बरामद

-ओड़िशा से लेकर आए थे कोलकाता, बस से उतरकर कर रहे थे खरीददार की प्रतीक्षा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तस्करी के जरिए हिरण की खालों को लेकर कोलकाता पहुंचे 2 तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हिरण की चार खालें भी बरामद की गई। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार भोर में वन विभाग की वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अधिकारियों ने बाबूघाट में अपना जाल बिछा दिया था। इसी बीच ओड़िशा से पहुंची एक निजी बस से 2 लोग उतरे तो अधिकारियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। दोनों लोग किसी की प्रतीक्षा करने लगे लेकिन काफी देर तक किसी के नहीं पहुंचने पर वन विभाग की टीमों ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि दोनों लोग हिरण की खाल लेकर कोलकाता में किसी को बेचने पहुंचे थे। तलाशी में उनके बैग से हिरण की चार खालें भी बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम देवदुलाल नंदी और अर्जुन महाराणा बताया। वन विभाग के अफसरों को आशंका है कि आरोपितों के साथ अंतरराज्यीय तस्करों के साथ संबंध हैं। किस जंगल में हिरणों की हत्या कर खालों को उतारा गया है एवं तस्करी की धंधे में कब से लिप्त हैं इसकी जानकारी के लिए आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी