शमशेरगंज में हथियार की डिलीवरी देने आए 2 तस्कर गिरफ्तार

-सात पिस्तौल, तीन तमंचे, कारतूस व मैगजीन बरामद -मालदा में बैठे हथियार तस्कर गिरोह के सरगना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 11:51 PM (IST)
शमशेरगंज में हथियार की डिलीवरी देने आए 2 तस्कर गिरफ्तार
शमशेरगंज में हथियार की डिलीवरी देने आए 2 तस्कर गिरफ्तार

-सात पिस्तौल, तीन तमंचे, कारतूस व मैगजीन बरामद

-मालदा में बैठे हथियार तस्कर गिरोह के सरगना के नाम का खुलासा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले में एक बार फिर पुलिस को हथियार बरामदगी में बड़ी सफलता मिली है। 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से काफी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात शमशेरगंज थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 34 पर घेराबंदी कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 7.6 एमएम के 7 पिस्तौल, 3 तमंचा, 10 राउंड कारतूस तथा 14 मैगजीन बरामद किए गए। हथियारों को गमछा में लपेट कर झोले में रखकर ला रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अलीमुल शेख तथा वाहिद मौमीन निवासी मालदा जिले के कालियाचक इलाका बताया। दोनों आरोपित लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े हुए थे। आज भी दोनों तस्कर हथियार पहुंचाने आए थे। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार आरोपितों से पूछताछ में गिरोह के सरगना का नाम सामने आया है। वह मालदा के महेमपुर में ही बैठकर अवैध हथियार के कारोबार को संचालित करता है। शीघ्र ही सरगना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार मुंगेर में बने हथियार को मालदा के कालियाचक लाया जाता था और इसके बाद मुर्शिदाबाद जिले में सप्लाई की जाती थी। तस्करों के पास से मिले अवैध हथियार भी शमशेरगंज में एक कारोबारी को सौंपा जाना था। पूछताछ में पता चला कि एक असलहा को पहुंचाने के एवज में गिरफ्तार आरोपितों को एक हजार रुपये मिलते थे। बता दें कि इसी वर्ष पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर 167 अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था।

............

वीरभूम जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जासं, कोलकाता : वीरभूम जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। हालांकि वाहन चालक और मालिक फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद बाजार थाना पुलिस ने देउचा गांव से तालबांध की ओर जाने वाले रास्ते पर नाका चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी बीच सामने से आ रहे एक वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो चालक और मालिक वाहन छोड़कर फरार हो गए। तलाशी में वाहन के अंदर रखे बोरे में बंद 4800 जिलेटिन की छड़ें तथा 4500 डेटोनेटर बरामद किए गए। वाहन मालिक पलन गांव का निवासी बताया गया है, जो लंबे समय से तालबांध और पांचामी में पत्थर खदानों से अवैध खनन कर रहा था। पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल के अनुसार वाहन चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही फरार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी