श्वसुर की हत्या में पुत्रवधू समेत 2 गिरफ्तार

-आठ कट्टा जमीन के लिए सुपारी किलर से करवाई थी हत्या -दो आरोपियों की तलाश, पांच दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 09 Oct 2017 03:02 AM (IST)
श्वसुर की हत्या में पुत्रवधू समेत 2 गिरफ्तार
श्वसुर की हत्या में पुत्रवधू समेत 2 गिरफ्तार

-आठ कट्टा जमीन के लिए सुपारी किलर से करवाई थी हत्या

-दो आरोपियों की तलाश, पांच दिन पहले हुई थी घटना

जागरण संवाददाता, कोलकाता : संपत्ति के लिए वृद्ध श्वसुर की हत्या करवा कर डकैती का रूप देने वाली पुत्रवधू और सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि गत मंगलवार रात वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत दमदमा इलाका निवासी वृद्ध निर्मल साधू के घर बदमाशों ने धावा बोल कर निर्मल और उसकी बेटी झर्ना साधू पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। बुधवार सुबह पुलिस ने पिता-बेटी को गंभीर अवस्था में सिउड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वृद्ध की मौत हो गई थी। घटना को डकैती का रूप दिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना से पर्दा उठ गया। पुलिस के अनुसार मृतक का पुत्र परसमाणिक साधू अपनी पत्‍‌नी मीरा के साथ कुछ ही फासले पर रहता है। मृतक के पास 8 कट्टा जमीन थी जिस पर मीरा की नजर टिकी हुई थी। जमीन को अपने नाम कराने के लिए मीरा ने श्वसुर को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर का सहारा लिया था। श्वसुर की हत्या करवाने के बाद घटना को डकैती का रूप दे दिया गया था। पुलिस ने पुत्रवधू मीरा और सुपारी किलर को गिफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी