अपनी दर कम नहीं करेंगे निजी अस्पताल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता के निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य नियंत्रक आयोग को साफ कर दिया है कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 01:06 AM (IST)
अपनी दर कम नहीं करेंगे निजी अस्पताल
अपनी दर कम नहीं करेंगे निजी अस्पताल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता के निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य नियंत्रक आयोग को साफ कर दिया है कि वे अपने रेट में किसी तरह की कमी नहीं करेंगे। निजी अस्पतालों के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी के तहत एक रेट तय किया गया था। जिसमें कहा गया था कि अस्पताल लोगों का उचित दर पर इलाज करेंगे। पर इसका पालन नहीं करने पर सरकार की तरफ से पूछा गया था कि इसका रेट स्वास्थ्य साथी के दर से ज्यादा क्यों है? इसके जवाब में अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि इनके यहां तकनीकि चिजों की कीमत बहुत ज्यादा है। रेट कम करने के लिए वे क्वालिटी व सेवा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते। इन अस्पतालों को 15 अगस्त तक स्वास्थ्य नियंत्रक आयोग में इसका जवाब देने का निर्देश दिया गया था। सभी अस्पतालों ने अपना जवाब आयोग में व्यक्तिगत तौर पर दिया है। गत सप्ताह कई अस्पतालों ने एक साथ मिलकर एक बैठक भी की थी। पर जवाब सभी ने आयोग को अलग-अलग दिया है। आरएन टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियाक साइंसेज (आरटीआइआइसीएस) के जोनल डायरेक्टर (ईस्ट) आर वेंकटेश ने कहा कि इनके अस्पताल में समय-समय पर अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाती है। ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मुहैया कराई जा सके। इन अत्याधुनिक तकनीकों की कीमत काफी ज्यादा होती है। वे अपने इलाज की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं कर सकते। जिस कारण अस्पताल के इलाज खर्च को कम करना संभव नहीं है। आरटीआइआइसीएस ने स्वास्थ्य कमीशन को एक पत्र देकर उसके साथ जरुरी जल्द से जल्द बैठक करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से तमाम बातें कहना संभव नहीं है इसलिए आयोग के साथ बैठक कर ही अपनी बातें रखी जाएगी। इस बैठक में आरटीआइआइसीएस की तरफ से अपने विशेषज्ञ को रखा जाएगा। वहीं बेल व्यू अस्पताल की तरफ से भी साफ-साफ कहा गया है कि वह अपने मौजूदा दर को कम नहीं कर सकता। इसकी जानकारी बेल व्यू के सीइओ पी टंडन ने दी।

chat bot
आपका साथी