फिर निजी इंजीनियरिंग कालेज में रैंगिंग

जागरण संवाददाता, कोलकाता : साल्टलेक स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 01:06 AM (IST)
फिर निजी इंजीनियरिंग कालेज में रैंगिंग
फिर निजी इंजीनियरिंग कालेज में रैंगिंग

जागरण संवाददाता, कोलकाता : साल्टलेक स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग की घटना प्रकाश में आई है। विरोध करने पर उस छात्र की पिटाई भी कर दी गई। इस मामले में द्वितीय वर्ष के दस छात्रों के खिलाफ इलेक्ट्रोनिक काम्पलेक्स थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि द्वितीय वर्ष के छात्र उसके साथ रैगिंग कर रहे थे। उसे बार-बार गाना गाने व सिर व बोतल लेकर कालेज परिसर में घूमने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने उक्त छात्र की पिटाई कर दी। इस घटना में पीड़ित छात्र के सिर व आंखों में गहरी चोट आई है। आरोप है कि कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी भी है पर इस घटना की शिकायत करने पर उक्त कमेटी ने भी कोई कदम नहीं उठाया। थाने में 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी