रणक्षेत्र बना शोभाबाजार, बस्तीवालों ने बरसाईं बोतलें व ईंट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शोभाबाजार का इलाका मंगलवार की सुबह उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:05 AM (IST)
रणक्षेत्र बना शोभाबाजार, बस्तीवालों ने बरसाईं बोतलें व ईंट
रणक्षेत्र बना शोभाबाजार, बस्तीवालों ने बरसाईं बोतलें व ईंट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शोभाबाजार का इलाका मंगलवार की सुबह उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब इलाके की दो बस्तियों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंटें व खाली बोतलें बरसाई। हालात की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्थिति को संभालने के लिए जोड़ाबागान व श्यामपुकुर थाने के जवानों के अलावा भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती करनी पड़ी। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इसमें आरोपित 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोड़ाबागान थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना का सूत्रपात सोमवार की रात ही हो गया था। यहां के भांगामाठ बस्ती में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया था कि ताड़ीखाना बस्ती के लोग शाम के बाद शराब पीकर उनके इलाके में आ जाते हैं। ये लोग इलाके की लड़कियों को छेड़ने से लेकर हर तरह के आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। दूसरी ओर ताड़ीखाना बस्ती के लोगों ने उल्टे यही आरोप भांगामाठ वालों पर लगाया। गत रात इस मुद्दे पर झड़प होते-होते बची थी। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए व रात के मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर बोतल व ईंट से हमला बोल दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से ईंट व बोतलें बरसती रहीं। जानकारी मिलने के बाद उक्त दोनों थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में रैफ के जवानों की तैनाती करनी पड़ी। पूर दिन इलाके की दुकानें बंद रहीं व सड़कों पर यातायात को भी सीमित कर देना पड़ा।

chat bot
आपका साथी