प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति पर पेच बरकरार

कोलकाता : राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 01:04 AM (IST)
प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति पर पेच बरकरार

कोलकाता : राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। गत महीने मौखिक परीक्षा की प्रक्रिया की पूरी हो गई है, हालांकि इसके नतीजे कब आएंगे इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है। प्राइमरी बोर्ड के चेयरमैन मानिक भंट्टाचार्य ने इस विषय पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा राज्य शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह मौखिक परीक्षा व साक्षात्कार के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति पर लंबे समय से पेच बना हुआ है। गत वर्ष कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने प्राइमरी टेट के नतीजे प्रकाशित किए। हालांकि नियुक्ति प्रक्रिया अब भी पूरी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी