बंगाल ने तैयार की नई होम स्टे नीति

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने नई होम

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 01:04 AM (IST)
बंगाल ने तैयार की नई होम स्टे नीति

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने नई होम स्टे नीति तैयार कर ली है जिसे अगली बार राज्य कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। सोमवार को दिए एक बयान में मंत्री ने कहा कि इसकी योजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने उत्तर बंगाल सफर के दौरान तैयार की थी और जल्द से जल्द इस पर पूरी व्यवस्था लेने के लिए राज्य पर्यटन विभाग को निर्देश भी दिया था। देब ने बताया कि होम स्टे नीति के तहत पर्यटकों को राज्य की संस्कृति व खानपान से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। मंत्री के मुताबिक इस नीति का मकसद केवल विदेशी पर्यटकों के आगमन को राज्य की संस्कृति के साथ जोड़ना है। इससे स्थानीय निवासियों को आजीविका का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि होम स्टे को केंद्र सरकार की अतुल्य भारत के साथ जोड़ा जाएगा जिससे और सहूलियत होगी। इस योजनाओं को राज्य में दार्जिलिंग, लामाहाटा, पुरुलिया, बांकुड़ा, मंदारमनी और अन्य स्थानों पर सामुदायिक विकास के तहत शुरू किया जाएगा।

....................

क्या है होम स्टे

होम स्टे के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अपने निजी घर में एक से लेकर तीन तक कमरों को होम स्टे में पंजीकृत करवा सकता है। इसकी एवज में पर्यटकों से बेहतर सुविधाओं को देखते हुए किराया लिया जा सकता है। इसमें न तो होटल व गेस्ट हाउस की तरह सरकार को कोई टैक्स देना पड़ता है ओर ना ही बिजली व पानी भी घरेलू दरों के अनुसार ही प्रयोग किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी