पुलिस कर्मी बता लाखों के गहने लेने के आरोप में तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हावड़ा : सोना व्यवसायी के कर्मचारी को पुलिस कर्मी का परिचय देकर उससे करीब चार लाख का

By Edited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 01:03 AM (IST)
पुलिस कर्मी बता लाखों के गहने 
लेने के आरोप में तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हावड़ा : सोना व्यवसायी के कर्मचारी को पुलिस कर्मी का परिचय देकर उससे करीब चार लाख का सोना लेने के आरोप में हावड़ा डीडी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस भी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय देवराय (पुलिस), शंकर पोद्दार, मंटू शेख और निताई दास है। समस्त आरोपियों को मंगलवार की दोपहर हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया जहां से 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मेदिनीपुर के सोना व्यवसायी का कर्मचारी विनोद पाल एक अक्टूबर को बड़ा बाजार की सोनापट्टी में सोना खरीदने के लिए आया था। उसने तीन लाख अस्सी हजार रुपये का सोना का आभूषण खरीदने के बाद हावड़ा पहुंचा। हावड़ा से वह मेदिनीपुर जाने वाली दूरगामी बस में सवार हो गया। बस के फोरशोर रोड के रामकृष्ण घाट पहुंचते ही उसमें पहले से सवार नौ लोगों ने अपने आप को पुलिस बता कर उसे कहा कि तुम चोरी के सोना ले जा रहे हो। गिरफ्तार करने का हवाला देते हुए उसे बस से उतार लिया गया। इसके बाद बदमाश उसे बोलोरो कार से उसे पोस्ता लेकर आये। इसके बाद वे उसे टैक्सी से गिरीश पार्क लेकर आये। यहां उससे रुपये छीन कर भाग जाने को कहा गया। वह बदमाशों से ठगने के बाद सीधे मालिक असीम बेरा के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी। श्री बेरा अपने कर्मचारी के साथ हावड़ा थाना में पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में कुछ लोग बस से उतरते दिखे लेकिन चेहरा पहचान नहीं हो रहा था। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि बैरकपुर में इसी तरह की घटना को आठ माह पहले बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की मदद से पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी