रंगदारी नहीं देने पर जिम मालिक व ट्रेनर की पिटाई

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल के शहीद दिवस के लिए 20 हजार की रंगदारी नहीं देने पर जिम पर हमला बो

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 01:04 AM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर जिम मालिक व ट्रेनर की पिटाई

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल के शहीद दिवस के लिए 20 हजार की रंगदारी नहीं देने पर जिम पर हमला बोलकर मालिक और ट्रेनर की पिटाई की गई। सोनारपुर थाने में तृणमूल नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना अन्तर्गत कदमतला मोड़ के पास रंजीत मंडल जिम का संचालन करते हैं। आरोप है कि गत 5 जुलाई को तृणमूल नेता संजीव सरकार के समर्थकों ने पार्टी के शहीद दिवस के लिए जिम मालिक रंजीत मंडल से 20 हजार की रंगदारी मांगी थी। लेकिन उन्होंने 5 हजार से अधिक देने से इनकार कर दिया था। आदेश की नाफरमानी करने पर गत 19 जुलाई की रात तृणमूल नेता के नेतृत्व में बाबूलाल देवनाथ आदि समर्थकों ने जिम पर हमला बोल दिया गया। रंजीत के साथ जमकर मारपीट की गई। साथ ही जिम ट्रेनर शर्मिष्ठा घोष को भी नहीं बख्शा गया। मारपीट की पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ने सोनारपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि में इसमें आरोपी तृणमूल नेता संजीव के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। उधर, तृणमूल नेता ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उल्ट आरोप लगाया कि जिम का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा है। उसके अंदर गैर कानूनी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में राजपुर-सोनारपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं वार्ड 17 के पार्षद इंदू भूषण भट्टाचार्य ने भी तृणमूल नेता संजीव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी