दक्षिण बंगाल में सक्रिय होने लगा मानसून

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शुरुआती बेरुखी के बाद दक्षिण बंगाल में मानसून सक्रिय होने लगा है। मौसम वि

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 08:52 PM (IST)
दक्षिण बंगाल में सक्रिय होने लगा मानसून

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शुरुआती बेरुखी के बाद दक्षिण बंगाल में मानसून सक्रिय होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के गंगा तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है। एक अच्छे अंतराल के बाद इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी। गौरतलब है कि अब तक गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में बारिश में 31 फीसद तक की गिरावट देखी गई है। कोलकाता में बारिश में 54 फीसद तक की भारी गिरावट देखी गई है। जून में कोलकाता के लोग बारिश को तरस गए थे लेकिन जुलाई में यहां काफी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। उत्तर बंगाल में हालांकि अच्छी बारिश हुई है। कोलकाता में शनिवार को पिछले दिनों की अपेक्षा अच्छी बारिश हुई।

chat bot
आपका साथी