मोदी के लिए ममता ने रद किया दौरा

जागरण ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा व तृणमूल कांग्रेस में चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बीच पश्चिम बंगाल

By Edited By: Publish:Wed, 18 Mar 2015 05:39 AM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2015 03:02 AM (IST)
मोदी के लिए ममता ने रद किया दौरा

जागरण ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा व तृणमूल कांग्रेस में चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक आदर्श मेजबान बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। ममता बनर्जी ने मोदी के संभावित आगमन को देखते हुए अपना बंगाल दौरा रद कर दिया है।

दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान ममता ने प्रधानमंत्री को बंगाल आने का न्योता दिया था। पीएम मोदी ने इसे स्वीकार तो किया लेकिन जिस दिन उनके कोलकाता आने की योजना थी, उसी दिन ममता बनर्जी को प्रदेश के दौरे पर जाना था।

खबर है कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री के कोलकाता आगमन को देखते हुए ममता बनर्जी ने अपना दौरा रद कर दिया।

राज्य सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पीएम की यात्रा को सुविधाजनक बनाने व उनके स्वागत के लिए फिलहाल दौरे को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री 24 मार्च को इस्को आसनसोल के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। साथ ही बीमार चल रहे रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानानंद का हाल जानने भी जाएंगे।

chat bot
आपका साथी