दुर्गा की आराधना करने अपने गांव पहुंचे राष्ट्रपति

कोलकाता। दुर्गापूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं है। यह एक सामाजिक उत्सव भी है। आदिशक्ति की आराधना कर

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 05:19 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:40 AM (IST)
दुर्गा की आराधना करने अपने गांव पहुंचे राष्ट्रपति

कोलकाता। दुर्गापूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं है। यह एक सामाजिक उत्सव भी है। आदिशक्ति की आराधना करने वीरभूम जिले के मिराती गांव में स्थित अपने पैतृक निवास पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ये बात कही। महामहिम मंगलवार को दिल्ली से विशेष विमान से कोलकाता पहुंचे। दमदम हवाई अड्डे पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी व राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। कोलकाता से वे हेलीकाप्टर से वीरभूम जिले के कीर्णाहार पहुंचे और वहां से अपनी बड़ी बहन अन्नपूर्णा बनर्जी के घर गए।

राष्ट्रपति के पुत्र व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि दुर्गापूजा के समय न सिर्फ परिवार के समस्त सदस्यों का मिलना-जुलना होता है बल्कि उनके पिता पूजा के दिनों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के बहुत से लोगों से भी मिलते हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के तौर पर यह उनकी तीसरी दुर्गापूजा होगी। कीर्णाहार व मिराती में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी