West Bengal: कोलकाता के बड़ाबाजार से 10 किलो सोना व 429 किलो चांदी जब्त

Gold And Silver Seized. महानगर के बड़ाबाजार इलाके से 10 किलोग्राम सोना 429 किलो चांदी और 20.16 लाख रुपये नकद जब्त किया गया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 11:12 AM (IST)
West Bengal: कोलकाता के बड़ाबाजार से 10 किलो सोना व 429 किलो चांदी जब्त
West Bengal: कोलकाता के बड़ाबाजार से 10 किलो सोना व 429 किलो चांदी जब्त

कोलकाता, जागरण संवाददाता। Gold And Silver Seized. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए महानगर के बड़ाबाजार इलाके से 10 किलोग्राम सोना, 429 किलो चांदी और 20.16 लाख रुपये नकद जब्त किया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। डीआरआइ की ओर से शनिवार को एक बयान में कहा गया कि जब्त सोने, चांदी व नकदी का कुल मूल्य 6.42 करोड़ रुपये है। यह सिंडिकेट उत्तर 24 परगना जिले से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट की तस्करी में शामिल था और अनुराग जालान इसे कंट्रोल व ऑपरेट करता था।

अधिकारियों ने बताया कि तस्करी के बारे में प्राप्त एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआइ की टीम ने गुरुवार को अनुराग जालान के बड़ाबाजार इलाके में कई परिसरों पर छापेमारी कर तलाशी ली, जिस दौरान इन सामानों को जब्त किया गया। बताया गया कि 43, नलिनी सेठ रोड स्थित जालान बुलियन एंड ज्वेलर्स में छापेमारी के दौरान 23 कॉटन बैग में भरे चांदी जब्त किया गया। इसके साथ यहां से 505 पीस विभिन्न आकार के विदेशी मूल के चांदी के सिक्के व 20 पीस सोने के सिक्के और 20.16 लाख रुपये भारतीय मुद्रा जब्त किया गया। इसके अलावा अनुराग जालान के मनोहर दास स्ट्रीट, सोनापट्टी स्थित परिसर में छापेमारी के दौरान एक किलो वजन के चार सोने के बिस्कुट बरामद किया गया।

जांच में पता चला है कि अनुराग जालान का स्टाफ बैकुंठ प्रसाद इन परिसरों का कस्टोडियन है और वह तस्करी के सोने के संरक्षण व कारोबार में पहले से शामिल था। डीआरआइ ने कस्टम एक्ट के तहत अनुराग जालान और बैकुंठ प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआरआइ सूत्रों के अनुसार, मास्टरमाइंड अनुराग जालान विदेशों से सोने की तस्करी कर इसे देश के दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। इससे पहले अनुराग जालान द्वारा भेजा गया चार किलो सोना 10 जनवरी को डीआरआइ ने पटना से जब्त किया था। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में डीआरआइ ने बंगाल और सिक्किम क्षेत्र से 256 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त करने में सफलता हासिल की है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी