चोरी के मामले में 10 बंजारे गिरफ्तार

पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत सूताहाटा थाना इलाके के गाड़ीबेड़िया में एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 10 बंजारों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 01:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 01:00 PM (IST)
चोरी के मामले में 10  बंजारे गिरफ्तार
चोरी के मामले में 10 बंजारे गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत सूताहाटा थाना इलाके के गाड़ीबेड़िया में एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 10 बंजारों को गिरफ्तार किया है। सभी स्थानीय कुकड़ाहाटी क्षेत्र में एक तंबू बनाकर रहते थे। दिन में तो ये लोग रेहड़ी लगाकर सामान की बिक्री करते थे और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दो जनवरी को गाड़ीबेड़िया स्थित काली मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। मंदिर का दरवाजा व दान पेटी तोड़कर चोरों ने नकद समेत करीब 3.50 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए थे। इस मामले में गिरफ्तार लोग मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत गड़बेता, खड़गपुर समेत अन्य जगहों के वाशिंदा हैं। संबंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने उन्हें शनिवार को हल्दिया महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिनों की पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। हल्दिया के एसडीपीओ तन्मय सरकार ने कहा कि चोरी के मामले में 10 बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है।

chat bot
आपका साथी