मोहनपुर में बाइक पलटने से युवक की मौत, दो जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के मोहनपुर में बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 05:08 PM (IST)
मोहनपुर में बाइक पलटने से युवक की मौत, दो जख्मी
मोहनपुर में बाइक पलटने से युवक की मौत, दो जख्मी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के मोहनपुर में बुधवार को बाइक के बेकाबू होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल में एक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोमुंडा-एगरा रोड पर बुधवार को बाइक पर सवार होकर तीन लोग एगरा की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गति अत्यंत तेज होने के चलते बीच सड़क पर बाइक बेकाबू होकर पलट गई। जिससे उस पर सवार तीनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त गोमुंडा निवासी रामचंद्र गिरि (40) के तौर पर की गई, जबकि दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटना अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी