योगासन में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के म¨लचा स्थित संस्था खड़गपुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 07:14 PM (IST)
योगासन में विद्यार्थियों ने लहराया परचम
योगासन में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के म¨लचा स्थित संस्था खड़गपुर योगा एंड जिमनाजियम ट्रे¨नग सेंटर से जुड़े छात्र-छात्राओं ने योगासन प्रतियोगिता में अपना परचम लहाराया है। विगत 30 सितंबर को सुभाषपल्ली काली मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित खड़गपुर तहसील स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में संस्था से जुड़े दो विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

अंडर-6 में नैरिल सरकार और अंडर-9 में मुश्तिका पंडा ने यह पुरस्कार हासिल किया, जबकि अतुलमणि स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्र अभिषेक सबर ने 23 सितंबर को चंदननगर में आयोजित ऑल इंडिया योगासन चैंपियनशिप में नौवां स्थान हासिल किया। पुरस्कृत विद्यार्थियों को लेकर खड़गपुर योगा एंड जिमनाजियम ट्रे¨नग सेंटर की ओर से म¨लचा स्थित योगा ट्रे¨नग सेंटर में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया। सम्मेलन में विशिष्ट समाजसेवी डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता के अलावा योगा ट्रे¨नग सेंटर के ट्रेनर डॉ. स्वरूप दास मौजूद रहे। डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता ने योगासन में बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार हासिल करने पर विजयी विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खड़गपुर योगा एंड जिमनाजियम ट्रे¨नग सेंटर की ओर से विद्यार्थियों को योगासन का बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है। डॉ. स्वरूप दास ने कहा कि वे विगत 22 वर्षों से योगा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। योगा में भी कई लोग अपना बेहतर कैरियर बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी