हर तरफ नजर आ रही चमक बिखेरने की बेताबी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में चुनाव अधिसूचना जारी होने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 07:08 PM (IST)
हर तरफ नजर आ रही चमक बिखेरने की बेताबी
हर तरफ नजर आ रही चमक बिखेरने की बेताबी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में चुनाव अधिसूचना जारी होने की प्रतीक्षा के बीच चमक बिखेरने की बेताबी साफ नजर आ रही है। उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में हर खेमा प्रतिद्वंदियों से आगे रहने को बेचैन दिखाई दे रहा है।

संसदीय चुनाव 2019 की दुंदभि बजते ही जंगल महल के राजनैतिक संगठनों में रविवार को नई स्र्फूति देखी गई। छोटे-बड़े तमाम दलों की बेचैनी इसी बात को लेकर रही कि परिणाम चाहे जो हो, लेकिन प्रचार अभियान में खास चमक जरूर बिखेरी जा सके। फिर यह चमक चाहे उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में हो या किसी और मामले में। रविवार को शासक दल टीएमसी से लेकर भाजपा और कांग्रेस तथा वामपंथी संगठनों में चुनाव कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं का स्पष्ट दबाव नेताओं पर इस बात को लेकर रहा कि चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से लेकर उम्मीदवारों की घोषणा तक के मामले में उनकी गहरी छाप जनता में नजर आए। जिससे जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी न झेलनी पड़े। टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती से लेकर कांग्रेस के देवांशु गांगुली और भाजपा अध्यक्ष समित दास तक ने चुनाव को ले कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह के दावे किए गए।

chat bot
आपका साथी