बीएनआर मैदान में हुई महिला फुटबाल टूर्नामेंट

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सुभाषपल्ली स्थित रेलवे के बीएनआर ग्राउंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 07:02 PM (IST)
बीएनआर मैदान में हुई महिला फुटबाल टूर्नामेंट
बीएनआर मैदान में हुई महिला फुटबाल टूर्नामेंट

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सुभाषपल्ली स्थित रेलवे के बीएनआर ग्राउंड में गुरुवार की शाम को महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। नगरपालिका स्तर पर 19 जनवरी से शहर में होने वाले छात्र-युवा उत्सव को ले आयोजित इस प्रदर्शनी महिला फुटबाल टूर्नामेंट में मेदिनीपुर व बेलदा की महिला फुटबाल टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में मेदिनीपुर की टीम ने 4-0 के अंतर से बेलदा की टीम को पराजित किया। टूर्नामेंट में विजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर खड़गपुर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप सरकार, नपा उपाध्यक्ष शेख हनीफ, सभासद रविशंकर पांडे, नगर थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव, समाजसेवी डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता व सभासद नफीसा खातून सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में प्रदीप सरकार ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज खेलकूद में महिलाएं भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है। नपा प्रशासन की ओर से शहर में खेलकूद के विकास के लिए और भी गंभीर रूप से प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी