टीएमसी व कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:41 PM (IST)
टीएमसी व कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल
टीएमसी व कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में होने वाली उपचुनाव को लेकर सोमवार को टीएमसी व कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के पहले दोनो ही दलों की ओर से जुलूस निकाला गया। टीएमसी की ओर से गोलबाजार स्थित श्रीराम मंदिर से जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे संग निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में दलीय कार्यकर्ता व समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, खड़गपुर टाउन टीएमसी अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला टीएमसी महासचिव देवाशीष चौधरी, नपा उपाध्यक्ष शेख हनीफ तथा सभासद जवाहर पाल समेत जिला टीएमसी के कई नेता भी मौजूद रहे। जुलूस में शामिल आदिवासी महिला कलाकारों ने माथे पर कलश रख कर सड़क पर भव्य नृत्य भी प्रस्तुत किया। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप सरकार के गले में माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। इसके अलावा वाम मोर्चा कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल के समर्थन में मलिचा से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही वाम मोर्चा के भी तमाम नेता तथा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। नामांकन जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त भी किया गया था। ट्रैफिक स्थित एसडीओ कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। जुलूस के बाद दलीय नेताओं संग कांग्रेस व टीएमसी के उम्मीदवारों ने एसडीओ कार्यालय में जाकर एसडीओ वैभव चौधरी को नामांकन जमा दिया। नामांकन जमा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए दोनों ही दलों के उम्मीदवारों ने अपनी जीत के दावे भी किए। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर में राजनीतिक पार्टियों की ओर से जगह-जगह पर जुलूस व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जोरदार चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया गया है। इधर चुनाव प्रक्रिया तेज होने से रेलनगरी का राजनीतिक तापमान भी चढ़ रहा है। ज्यादातर लोग चुनाव को लेकर ही अब चर्चा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी