जामबनी में भेड़िए के हमले में तीन घायल

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत जामबनी में सोमवार की रात भेड़िए के हमले में तीन युवक घायल हो गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:27 PM (IST)
जामबनी में भेड़िए के हमले में तीन घायल
जामबनी में भेड़िए के हमले में तीन घायल

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत जामबनी में सोमवार की रात भेड़िए के हमले में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाकये से इलाके में सनसनी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात जामबनी थाना क्षेत्र के बांकशोल गांव में कुछ युवक हाथियों को खदेड़ने में व्यस्त थे। कुछ जंगल में लकड़ी जला कर ताप रहे थे। उसी दौरान जंगल से निकले किसी जानवर से उन पर हमला कर दिया। वाकये में सनातन हेम्ब्रम (25), ललित मोहन हेम्ब्रम (26) तथा गणेश हेम्ब्रम (35) घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए झाड़ग्राम स्थित जिला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवकों के हाथ और मुंह पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। जिससे हमला भेड़िए द्वारा किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। वाकये के बाद ग्रामीणों ने जानवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। वनकर्मियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। झाड़ग्राम के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत महतो ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वे मामले की खोज-खबर लेंगे।

chat bot
आपका साथी