यातायात में यम से बचाए नियम..

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में यातायात नियमों के पाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:17 PM (IST)
यातायात में यम से बचाए नियम..
यातायात में यम से बचाए नियम..

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में यातायात नियमों के पालन के दावों के बावजूद समस्या कम नहीं हो रही है। इसके लिए यातायात नियमों के बारे में क्यों रहें सजग? किन बातों का रखें ध्यान? किन नियमों के पालन से हादसों से बचा सकता है जान? कितनी हो रफ्तार? अधिक तेज रफ्तार महज दिमागी फितूर, नहीं होती समय की बचत, कैसे समझें? अपर-डिपर का बेहतर इस्तेमाल कैसे करें? वाहन चलाते वक्त नींद या झपकी आने की नौबत क्यों न आने दें? क्या करना बेहतर? जैसे पहलुओं पर गौर करना जरूरी है।

नियमों का पालन

--------------

यातायात नियमों का पालन लोगों को हर हाल में करना चाहिए। ज्यादातर लोग हड़बड़ी में इसका उल्लंघन करते हैं। जो अक्सर जानलेवा साबित होता है। बड़ी बात यह है कि इस गलती का खामियाजा उन राहगीरों को भुगतना पड़ता है, जिनकी इसमें कोई गलती नहीं होती। इसलिए यातायात नियमों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।

----------------

हेलमेट को माने अनिवार्य

सड़क पर बाइक चलाते समय आप यह मान लें कि हेलमेट का प्रयोग कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। बल्कि इसमें आप की ही सुरक्षा है। यह सोचना उचित नहीं है कि हेलमेट केवल पुलिस की निगाह से बचने के लिए लगाया जाए। जब पुलिस नजर में न हों तो हम इसका उल्लंघन करें। यह सोच खतरनाक साबित हो सकती है। हेलमेट का प्रयोग आपके अपने , परिवार और राष्ट्र हित में है।

----------------------

गति सीमा का जरूर रखें ख्याल

खास तौर से नौजवानों में यह शिकायत देखी जाती है कि वे अत्यधिक तेज गति से बाइक या कार चलाते हैं। यह हादसे का बड़ा कारण है। अति उत्साह में जान का जोखिम सही नहीं है। इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि आपकी वजह से कोई दूसरा मुसीबत में न पड़े। अक्सर नौजवानों की तेज गति का शिकार होकर निर्दोष घायल लोग लंबे समय तक अस्पताल में पड़े रहने को मजबूर होते हैं। नौजवानों को खुद इसकी समीक्षा करनी चाहिए।

-----------------------

इन नियमों का रखें ख्याल

-- जल्दबाजी में ओवरटेक न करे।

-- सड़कों पर मुड़ते समय इंडीकेटर दें।

-- शराब पीकर वाहन न चलाएं।

-- पार्किंग पर ही गाड़ी खड़ी करें।

-- पीली लाइट का मतलब समझें। इसका मतलब चलने के लिए तैयार होना है।

-- हरी लाइट का मतलब होता है जाना

-------------------

ट्रैफिक नियमों के सख्ती से अनुपालन से यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। जल्द ही और तत्परता बरतने की कोशिश जारी है। आनंदजीत होड़, डीएसपी , ट्रैफिक, पश्चिम मेदिनीपुर

chat bot
आपका साथी