झाड़ग्राम में फिर जहरीली मकड़ी का आतंक

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले में फिर से जहरीली मकड़ी का आतंक व्याप्त होता जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 02:46 AM (IST)
झाड़ग्राम में फिर जहरीली मकड़ी का आतंक
झाड़ग्राम में फिर जहरीली मकड़ी का आतंक

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले में फिर से जहरीली मकड़ी का आतंक व्याप्त होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान सांकराइल में इस प्रजाति की मकड़ी Þटैरेंटूला' नजर आई।

बताते चलें कि पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न भागों में टैरेंटूला देखी गई थी।खड़गपुर तहसील के डेबरा में इस मकड़ी के काटे जाने से अनेक लोग बीमार पड़ गए थे। पीड़ितों का दावा है कि टैरेंटूला के काटने से शरीर में सूजन हो जाता है और असह्य दर्द होता है। दर्द इस कदर कि कभी-कभी बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। पीड़ितों का तो यहां तक कहना है कि टैरेंटूला के काटने से सर्पदंश से भी ज्यादा दर्द होता है। इसके शिकार इंसान ही नहीं, बल्कि मवेशी व जानवर भी होते हैं। कुछ लोगों ने गुरुवार की शाम सांकराइल थाना क्षेत्र के बोनपुरा में टैंरेंटूला के फिर से देखे जाने का दावा किया। जिससे इलाके में आतंक व्याप्त हो गया। झाड़ग्राम के एसडीपीओ विवेक वर्मा ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है। नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी