तमलुक उपचुनाव : उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, चलाया सघन प्रचार

संवाद सूत्र, हल्दिया (पू.मेदिनीपुर) : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक उपचुनाव को ले मंगलवार क

By Edited By: Publish:Tue, 08 Nov 2016 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 08 Nov 2016 07:01 PM (IST)
तमलुक उपचुनाव : उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, चलाया सघन प्रचार

संवाद सूत्र, हल्दिया (पू.मेदिनीपुर) : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक उपचुनाव को ले मंगलवार को उम्मीदवारों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी, वहीं चुनाव प्रचार के लिए दिग्गज भी जनता व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। सूताहाटा प्रखंड के मंडल प्रेक्षागृह में प्रदेश भाजपा के पूर्व पर्यवेक्षक व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सिद्धार्थ नाथ ¨सह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीएमसी को सबसे ज्यादा भ्रष्ट राजनैतिक दल बताया। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी पिता-पुत्र भी इससे अछूते नहीं है। लिहाजा इस बार टीएमसी को हराना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के चलते ही केंद्र अनेक योजनाओं का पैसा देने में हीलाहवाली कर रही है। आखिर हम जनता की गाढ़ी कमाई यूं ही बर्बाद होने कैसे दे सकते हैं। दूसरी ओर नंदीग्राम बस स्टैंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी और तमलुक के टीएमसी उम्मीदवार दिव्येंदु अधिकारी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र हर मोर्च पर विफल हो रही है। भाजपा ने जनता से काला धन वापस लाने का वादा किया था। इसका हश्र क्या हुआ सभी जानते हैं। अब गरीबों के मुंह से निवाला छीनने की कोशिश हो रही है। मनरेगा को बंद करने की कुचेष्टा हो रही है। दूसरी ओर से माकपा उम्मीदवार मंदिरा पंडा ने हल्दिया टाउनशिप में और कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ बटव्याल ने नंदकुमार में सघन चुनाव प्रचार किया।

chat bot
आपका साथी