अनुदान व ऋण सुविधाओं का लाभ उठाएं मत्स्यजीवी

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को मत्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:04 PM (IST)
अनुदान व ऋण सुविधाओं का लाभ उठाएं मत्स्यजीवी
अनुदान व ऋण सुविधाओं का लाभ उठाएं मत्स्यजीवी

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को मत्स्य पालन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन जिला मत्स्य अधिकारी सुमन साहू ने किया। इस अ?वसर पर जिला परिषद सदस्य सुब्रत हाजरा समेत प्रखंड के 125 मत्स्य जीवी शामिल थे। करीब चार घंटे चले मंथन में मत्स्य अधिकारियों ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में मत्स्य पालन बहुतायत में हो रहा है। इसके बावजूद राज्य को मछली का दूसरे प्रदेशों से आयाता करना पड़ता है। इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में अभी भी काफी संभावनाएं हैं। बड़ी संख्या में ऐसे कृषक जिनके लिए परंपरागत खेती करना संभव नहीं है वे मत्स्य पालन की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि इसमें लागत काफी कम आता है और जोखिम भी कम है। मत्स्य जीवियों के लिए यह जानना जरूरी है कि राज्य व केंद्र सरकार उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर अनेक तरह के अनुदान व सुविधाएं देती है, जिसका लाभ उठाया जाना जरूरी है। बहुत से मत्स्यजीवी इन सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं देते। जिससे उनका बड़ा नुकसान होता है, क्योंकि यह पूरी तरह से उनके लिए ही होता है।

chat bot
आपका साथी