मेदिनीपुर में छात्र व युवा विज्ञान मेला शुरू

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के किरानीतला स्थित मोहनानंद हाइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:58 PM (IST)
मेदिनीपुर में छात्र व युवा विज्ञान मेला शुरू
मेदिनीपुर में छात्र व युवा विज्ञान मेला शुरू

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के किरानीतला स्थित मोहनानंद हाईस्कूल में दो दिवसीय छात्र व युवा विज्ञान मेला बुधवार से शुरू हुआ। सांसद मानस भुइयां ने विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में जिलाधिकारी पी. मोहन गांधी, विधायक प्रद्युत घोष व वरिष्ठ नेता सुजय हाजरा मौजूद रहे।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग के संयोजक प्रभांशु हलधर ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन माध्यमिक स्तर के करीब सौ स्कूलों के विद्र्याथियों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को उच्च माध्यमिक और कॉलेज मिला कर कुल 60 संस्थानों के विद्र्याथी हिस्सा लेंगे। आयोजन में मुख्य रूप से सात सरोकारों पर चर्चा होगी। जिनमें पर्यावरण से लेकर परिवहन और जल संरक्षण विषय शामिल है। प्रतिभागियों को इन्हीं विषयों पर अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा। सफल प्रतिभागियों को 26 व 27 सितंबर को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं व छात्रों में वैज्ञानिक चेतना का परीक्षण और प्रचार करना है। मेले का समापन गुरुवार को होगा।

chat bot
आपका साथी