खड़गपुर में इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, रेल सेवा अस्त-व्यस्त

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में शुक्रवार की सुबह से तीन दिवसीय मेगा इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 12:14 PM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 12:14 PM (IST)
खड़गपुर में इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, रेल सेवा अस्त-व्यस्त
खड़गपुर में इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, रेल सेवा अस्त-व्यस्त

खड़गपुर, [जेएनएन] दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में शुक्रवार की सुबह से तीन दिवसीय मेगा इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। खास तौर से खड़गपुर-जकपुर थर्ड लाइन संयोजन के चलते विभिन्न संभागों में ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई। इसके चलते अनेक ट्रेनें रद भी रही। अगले दो दिनों में समस्या के और गहराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

उपनगरीय ट्रेनों में 68001 सांतरागाछी-झाड़ग्राम (एमईएमयू) पैसेंजर, 68003,68004- हावड़ा-घाटशिला एमईएमयू पैसेंजर, 68015-खड़गपुर-टाटानगर एमईएमयू पैसेंजर, 68021,68022-मेदिनीपुर,झाड़ग्राम, पुरुलिया एमईएमयू पैसेंजर, 68047, 68048-खड़गपुर-बेलदा- खड़गपुर एमईएमयू पैसेंजर, 08051,08052-खड़गपुर-झाड़ग्राम एमईएमयू पैसेंजर, 68005- खड़गपुर-टाटानगर एमईएमयू पैसेंजर, 68091,68092-मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर एमईएमयू पैसेंजर, 68007-हावड़ा-जलेश्वर एमईएमयू पैसेंजर, 68022- बालासोर-खड़गपुर एमईएमयू पैसेंजर, 08014- मेदिनीपुर-खड़गपुर एमईएमयू पैसेंजर, 68094-झाड़ग्राम-मेदिनीपुर एमईएमयू पैसेंजर, 68002- जलेश्वर-बेलदा एमईएमयू पैसेंजर, 68008- झाड़ग्राम-सांतरागाछी एमईएमयू पैसेंजर, 08018-झाड़ग्राम-खड़गपुर एमईएमयू पैसेंजर, 68020 चंद्रपुरा-झाड़ग्राम एमईएमयू पैसेंजर को रद किया गया है।

वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों में सांतरागाछी-राजकोट स्पेशल, शालीमार-भंजपुर स्पेशल, पुरी-भंजपुर स्पेशल, पुरी-सांतरागाछी स्पेशल व सिकंदराबाद गुवाहाटी स्पेशल को भी रद किया गया है। बताया गया है कि 19 नवंबर को सुबह व शाम के वक्त कुछ उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, लेकिन सारा दिन ट्रेनों का परिचलान खड़गपुर से होकर नहीं किया जाएगा। खड़गपुर आने वाली तमाम ट्रेनें क्रमश: हिजली, मेदिनीपुर, कलाईकुंडा व बालीचक में रुकेंगी और वहीं से आगे को प्रस्थान करेंगी।

chat bot
आपका साथी