गर्मियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी रेलवे

दक्षिण पूर्व रेलवे गर्मियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर स्पेशल ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:36 AM (IST)
गर्मियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी रेलवे
गर्मियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी रेलवे

जासं, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे गर्मियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इस बाबत अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अप्रैल से शुरू होकर यह योजना जुलाई तक कारगर होगी। विशेष ट्रेनों में शालीमार-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल सुपर फास्ट वीकली एक्सप्रेस, टाटानगर-काछीगोडा एक्सप्रेस, शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी एसी स्पेशल एक्सप्रेस, सांतरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी एसी वीकली एक्सप्रेस, शालीमार-जयपुर एक्सप्रेस व सांतरागाछी-पुरी स्पेशल वीकली ट्रेन शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि ये ट्रेनें साप्ताहिक व विशेष के तौर पर अप्रैल से शुरू होकर जून और कुछ परिस्थितियों में जुलाई तक चलेंगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए विशेष चार्ज भी देना होगा। अलबत्ता इनके परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि गर्मियों में ट्रेनों में भीड़भाड़ काफी बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी