शालीमार से भंजपुर के लिए चलेगी रथ स्पेशल

दक्षिण पूर्व रेलवे ने रथ उत्सव को ले हो रही अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:24 PM (IST)
शालीमार से भंजपुर के लिए चलेगी रथ स्पेशल
शालीमार से भंजपुर के लिए चलेगी रथ स्पेशल

जासं, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने रथ उत्सव को ले हो रही अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए फिर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। महकमे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी 11 जुलाई को यह ट्रेन शालीमार-भंजपुर स्पेशल के तौर पर चलेगी। 08093 के तौर पर यह ट्रेन 11 जुलाई की शाम 5.35 बजे भंजपुर के लिए रवाना होगी। वहीं इस ट्रेन की वापसी रैक 13 जुलाई की सुबह 8.50 पर भंजपुर से शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें कि हावड़ा से पुरी के बीच बड़ी संख्या में नियमित ट्रेनें हैं, लेकिन रथयात्रा के दौरान होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाई जाती है। यही नहीं दुर्गापूजा व दीपावली समेत अन्यान्य त्योहारों के दौरान भी विशेष ट्रेनों का परिचालन होता है, जिससे यात्रियों को भीड़ के चलते परेशानी न झेलनी पड़े।

chat bot
आपका साथी