झाड़ग्राम में विरल प्रजाति का सांप बरामद

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत पुरातन झाड़ग्राम स्थित मकान से बुधवार की श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:26 PM (IST)
झाड़ग्राम में विरल प्रजाति का सांप बरामद
झाड़ग्राम में विरल प्रजाति का सांप बरामद

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत पुरातन झाड़ग्राम स्थित मकान से बुधवार की शाम विरल प्रजाति का सांप बरामद किया गया। सांप को लोगों के दर्शनार्थ स्थानीय पार्क में रखवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुरातन झाड़ग्राम निवासी दीपांकर शीट के मकान में बुधवार की शाम विरल प्रजाति का सांप देख स्थानीय लोग सकते में आ गए। लोगों ने बताया कि छरहरी काया वाला यह सांप पहले कभी नहीं देखा गया। सूचना मिलने पर पहुंचे प्राणी संपदा विभाग के लोगों ने सांप को कब्जे में लिया और जियोलॉजिकल पार्क में रखवा दिया। सर्पों के जानकारों ने बताया कि इस प्रजाति के सांप पहले भी इक्का-दुक्का जंगल महल में देखे गए हैं, लेकिन साधारणत: उनका रंग हरा होता है, लेकिन यह सांप मटमैले रंग का है। जो देखने में सूखे पत्ते की तरह नजर आता है। संभावना जताई गई कि शिकारी प्रवृति के चलते सांप ने क्रमिक विकास के तहत अपने शिकार को झांसा देने के लिए रंग बदल लिया।

chat bot
आपका साथी