मदद की आस में स्कूल टॉपर सुब्रत

माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा में पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:36 AM (IST)
मदद की आस में स्कूल टॉपर सुब्रत
मदद की आस में स्कूल टॉपर सुब्रत

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा में पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित हाथीबेड़िया अरुणचंद्र हाईस्कूल का गरीब मेधावी छात्र सुब्रत पाल स्कूल टॉपर हुआ। बेटे की इस उपलब्धि से जहां उसके माता-पिता गर्व का अनुभव कर रहे हैं, वहीं उनके समक्ष बेटे को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए होने वाले खर्च को लेकर चिता की भावना पैदा हो गई है। मेधावी सुब्रत की उच्च शिक्षा के लिए कोई परोपकारी बढ़कर हाथ बढ़ाए, इस बात को लेकर भी उनमें आस जगी है।

सुब्रत ने 700 में से कुल 579 अंक हासिल किया है। बांग्ला में 80, अंग्रेजी में 81, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 84, जीव विज्ञान में 85, इतिहास में 81 ओर भूगोल में 72 अंक हासिल कर सुब्रत स्कूल टॉपर हुआ है। सुब्रत ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय लेकर करना चाहता है। स्कूल के शिक्षक प्रभारी सूर्यकांत जाना ने कहा कि गरीबी की वजह से सुब्रत कोई ट्यूशन क्लास नहीं कर पाया। स्कूल के शिक्षक कभी-कभी पढ़ाई में उसकी कुछ मदद कर देते थे। आज उसने जो भी सफलता हासिल की है, वह सिर्फ उसके मेहनत का परिणाम है। अगर कोई व्यक्ति उसकी मदद को आगे आ जाए तो उसके लिए आगे की शिक्षा प्राप्त करना सुगम हो जाएगा। रंग मिस्त्री पिता सपन पाल और गृहिणी माता सुनंदा पाल ने भी कहा कि हम अपने बेटे की पढ़ाई को बाधित नहीं होने देंगे। हमसे जो कुछ भी होगा, हम अवश्य करेंगे। अगर कोई नेक इंसान उसकी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद कर सके तो और भी अच्छा होगा।

chat bot
आपका साथी