गंभीर होती रेल महकमे की खींचतान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर रेल महकमे के सहायक लोको पॉयलट गुड्डू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 05:11 PM (IST)
गंभीर होती रेल महकमे की खींचतान
गंभीर होती रेल महकमे की खींचतान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर रेल महकमे के सहायक लोको पॉयलट गुड्डू कुमार केसरी की संदिग्ध मौत को ले प्रशासन बनाम र¨नग स्टाफ के बीच चल रही खींचतान गंभीर मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है, क्योंकि प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की आंच दूसरे मंडलों तक महसूस की जा रही है।

विगत शनिवार को रेल महकमे के सहायक लोको पायलट गुड्डू कुमार केसरी (28) का शव संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से झूलता मिला था। इसी के साथ लोको पायलटों में तनाव व्याप्त हो गया। केसरी की मौत अधिकारियों के उत्पीड़न के चलते होने का आरोप लगाते हुए सहकर्मियों ने स्टेशन परिसर के समक्ष उग्र विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की घटना भी हुई। जिसके बाद महकमे ने आठ लोको पायलटों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। रेल प्रशासन की इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में भय और बौखलाहट का मिला-जुला रूप देखा जा रहा है। यद्यपि इस पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महकमे की मान्यता प्राप्त यूनियनें राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही हैं, वहीं मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू होने की वजह से मंडलीय अधिकारी भी इस मसले पर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी