आरोपित की जमानत से सलुवा में बवाल, पथावरोध

जागरण संवाददाता खड़गपुर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के सलुवा में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:20 AM (IST)
आरोपित की जमानत से सलुवा में बवाल, पथावरोध
आरोपित की जमानत से सलुवा में बवाल, पथावरोध

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के सलुवा में दुष्कर्म मामले के आरोपित की समय से पहले जमानत से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। वाकये को लेकर देर तक इलाके में परिस्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सलुवा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के नजदीकी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित का चालान किया था, लेकिन आरोपित को इलाके में घूमता-फिरता देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा। तेजी से बात इलाके में फैल गई। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध के आरोपितों की तीन महीने से पहले जमानत नहीं होती। फिर इस आरोपित की जमानत कैसे हो गई। आक्रोशित लोगों ने पहले इलाके की दुकानों को बंद करवाना शुरू किया और कुछ देर बाद लोगों ने पथावरोध शुरू कर दिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इससे मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। वाकये से इलाके में इसलिए भी सनसनी फैल गई, क्योंकि सलुवा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां पहले भी कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। लिहाजा पुलिस महकमा फौरन हरकत में आ गया। पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित को जमानत संभवत: स्वास्थ्य और चिकित्सकीय परिस्थितियों के आधार पर मिली होगी। इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती। दूसरी ओर लोगों को शक था कि इतने गंभीर मामले में प्रशासनिक लापरवाही भी इसका आधार हो सकती है। इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। पीड़ितों में डर पैदा होगा, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे। खड़गपुर के अपर पुलिस अधीक्षक काजी शमशुद्दीन अहमद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी