आरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में पदास्थापित आरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वाकये से सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:38 PM (IST)
आरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में पदास्थापित आरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वाकये से सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ खड़गपुर पोस्ट में पदास्थापित अखिलेश राय (56) की तबियत सोमवार को परेड के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल रेलवे मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। समझा जाता है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो सका। हालांकि मौत हृदयाघात से होने का अनुमान लगाया गया। अधिकारियों का मानना है कि परेड के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। हालांकि पिछले कई महीनों से वे खड़गपुर में पदास्थापित थे। वाकये से महकमे में शोक व्याप्त रहा।

chat bot
आपका साथी