रेसुब 16वें बैच की सक्षम परियोजना शिविर उद्घाटित

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे सुरक्षा बल के 16वें बैच के अधि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 06:37 PM (IST)
रेसुब 16वें बैच की सक्षम परियोजना शिविर उद्घाटित
रेसुब 16वें बैच की सक्षम परियोजना शिविर उद्घाटित

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे सुरक्षा बल के 16वें बैच के अधिकारी व जवानों के लिए सक्षम परियोजना शिविर का आयोजन सोमवार से शुरू किया गया। अलग-अलग जगहों पर आयोजित शिविर में रेसुब के 100 अधिकारी व जवान हिस्सा ले रहे हैं। रेसुब के सिपाही व मुख्य सिपाही के लिए शिविर का आयोजन साउथ साइड में स्थित आरपीएफ लाइन में किया गया। वहीं रेसुब के सहायक सब निरीक्षक, सब निरीक्षक व निरीक्षकों के लिए सक्षम परियोजना शिविर का आयोजन साउथ साइड के ही रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण संस्थान में किया गया है। शिविर के पहले दोनों जगहों पर सुबह परेड का आयोजन भी किया गया। पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को किया जाएगा। खड़गपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार राय ने कहा कि सोमवार से रेलवे सुरक्षा बल के 16वें बैच की सक्षम परियोजना शिविर शुरू कर दिया गया है। शिविर में रेसुब अधिकारी व जवानों को अत्याधुनिक संचार तकनीक, फिटनेश, आपदा से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, हथियारों का प्रशिक्षण आदि आदि विषयों की जानकारी देकर इनकी कार्यकुशलता बढ़ाकर इन्हे पूर्ण से सक्षम बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी