महंगाई के खिलाफ राज्य सरकार कर्मचारी फेडरेशन ने निकाला जुलूस

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में शुक्रवार को दिनोंदिन बढ़ती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 06:48 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ राज्य सरकार कर्मचारी फेडरेशन ने निकाला जुलूस
महंगाई के खिलाफ राज्य सरकार कर्मचारी फेडरेशन ने निकाला जुलूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में शुक्रवार को दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ राज्य सरकार कर्मचारी फेडरेशन की ओर से जुलूस निकाला गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने सभा को संबोधित भी किया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की दोपहर एक बजे फेडरेशन के सदस्यों ने मेदिनीपुर के कलेक्ट्रेट के समक्ष जमायत की। इस अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुनील कर, सचिव अनूप मन्ना, वरिष्ठ नेता शंकर बनर्जी आदि उपस्थित रहे। नारेबाजी करते हुए फेडरेशन के सदस्यों ने जिला परिषद भवन तक जुलूस निकाला। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेशक हमारे सदस्य राज्य सरकार कर्मचारी हैं, लेकिन महंगाई का असर हम पर भी पड़ता है। इसके लिए केंद्र सरकार को अविलंब चेत जाना चाहिए। अन्यथा समूचे देश के राज्य सरकारी कर्मचारी सम्मिलित होकर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से यदि संगठित वर्ग में ही त्राहिमाम की स्थिति है, तो असंगठित क्षेत्र के लोगों की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इसलिए केंद्र को तत्काल जरूरी उपाय करके महंगाई पर अंकुश लगाने के उपाय करने चाहिए। अन्यथा अराजक स्थिति के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी।

chat bot
आपका साथी