इंजन की चपेट में आने से ठेका रेलकर्मी का दोनों पांव कटा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर स्टेशन में ट्रेन इंजन की चपे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 07:04 PM (IST)
इंजन की चपेट में आने से ठेका रेलकर्मी का दोनों पांव कटा
इंजन की चपेट में आने से ठेका रेलकर्मी का दोनों पांव कटा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर स्टेशन में ट्रेन इंजन की चपेट में आकर शनिवार की रात रेलवे के ठेका कर्मी के दोनों पांव कट गए। घायल कर्मचारी का नाम बी थॉमस है। उसे चिकित्सा के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

साउथ साइड निवासी 22 वर्षीय यह ठेका कर्मी ट्रेनों में पानी भरने का काम करता है। शनिवार की रात को वह एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी भारत दर्शन ट्रेन में पानी भरने का काम कर रहा था, लेकिन उसी दौरान वह दूसरे ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन इंजन की चपेट में आ गया। जिससे उसके दोनों पांव कट गए। सीटू समर्थित मजदूर संगठन रेलवे ठेका कर्मी यूनियन की ओर से इस घटना के विरोध में रविवार को खड़गपुर स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सीटू नेता अनिल दास, मनोज धर सहित रेलवे के कई ठेका कर्मी भी मौजूद रहे। अनिल दास ने कहा कि ठेका संस्था की ओर से मजदूरों को न तो उचित वेतन दिया जाता है और न ही अन्य सुविधाएं हैं। मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने पर कर्मचारियों को परेशान किया जाता है। जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव में रहते हैं। इसकी वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। इधर संबंधित ठेका संस्थान के कार्य प्रभारी एनपी सिंह ने कहा कि सभी कर्मियों को उचित व नियमित वेतन दिया जाता है। घायल कर्मचारी की चिकित्सा के लिए हमलोग सभी प्रबंध कर रहे हैं। फिलहाल उसकी बेहतर चिकित्सा कंपनी की पहली प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी