वेंडरों के हित खड़ा हुआ पाक्सु मोर्चा

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन में खान-पान परिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 06:32 PM (IST)
वेंडरों के हित खड़ा हुआ पाक्सु मोर्चा
वेंडरों के हित खड़ा हुआ पाक्सु मोर्चा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन में खान-पान परिसेवा से जुड़े स्टेशन वेंडरों के हितों की मांग को लेकर भाजपा समर्थित संगठन पाक्सु मोर्चा की खड़गपुर प्लेटफार्म वेंडर्स यूनियन की ओर से गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। ओल्डसेटलमेंट स्थित भाजपा मध्य मंडल कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में पाक्सु मोर्चा के जिला संयोजक मनोज दे, भाजपा मध्य मंडल कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेष शुक्ला, प्रदीप दे, श्रीनिवास राव, नंदू भाई, कनक माईती, वंशीधर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मनोज दे ने दावा कि स्टेशन में खान-पान परिसेवा से करीब 240 वेंडरों व सहायकों में से 180 वेंडर व सहायक पाक्सु मोर्चा के हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से वेंडरों व सहायकों को परिचय पत्र देने, मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने, बकाया कमीशन प्रदान करने तथा काम के दौरान दुर्घटना में घायल व मृत्यु होने पर परिजनों को मुआवजा प्रदान करने की मांग हमलोग उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे संगठनों से पाक्सु मोर्चा में आए कई वेंडरों व सहायकों को धमकी भी दी जा रही है। इसकी शिकायत भी हमलोगों ने रेलवे प्रशासन व जीआरपी से की है। वेंडरों के हितों की मांगों पर सुनवाई न होने की स्थिति में संगठन की ओर से इसके आगे बड़े पैमाने पर आंदोलन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी