सड़क हादसे में एक की मौत, 20 घायल

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल व शालबनी थाना इलाके में सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:15 PM (IST)
सड़क हादसे में एक की मौत, 20 घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, 20 घायल

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल व शालबनी थाना इलाके में सोमवार को हुए अलग-अलग हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह झाड़ग्राम-मेदिनीपुर रूट की बस मेदिनीपुर की ओर आ रही थी, लेकिन गुड़गुड़ीपाल थाना क्षेत्र के बागडुबी के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस बेकाबू होते हुए पेड़ से टकराने के बाद जलाशय में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 40 यात्रियों में 12 को चोटें आई। सभी को तत्काल मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां समाचार प्रेषण तक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। यात्रियों ने कहा कि दिन के उजाले की जगह यदि हादसा रात में हुआ होता तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। दूसरी ओर सोमवार की दोपहर शालबनी के भादुतला, पुतुरिया के पास मेदिनीपुर से राणाघाट की ओर जा रही बस की टक्कर सामने से आ रही विष्णुपुर-मेदिनीपुर रूट की बस से हो गई। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाए जाने पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त मेदिनीपुर निवासी तपन सामंत (37) के रूप में की गई। हादसे में जख्मी दीपाली महतो नामक महिला की हालत भी काफी गंभीर बताई गई। दोनों ही घटनाओं के आलोक में संबद्ध थानों में मामला दर्ज किया गया है। बैठकों में व्यस्तता के चलते इस बाबत अधिकारियों का बयान नहीं मिल सका।

chat bot
आपका साथी