हल्दिया में नौकायन पर खर्च होंगे एक करोड़ रुपये

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया नगरपालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण औ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:17 PM (IST)
हल्दिया में नौकायन पर खर्च होंगे एक करोड़ रुपये
हल्दिया में नौकायन पर खर्च होंगे एक करोड़ रुपये

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया नगरपालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण और लोगों के मनोरंजन के लिए नौकायन की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस मद में करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सोमवार को इस आशय की जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष श्यामल आदक ने कहा कि पिछली बोर्ड मी¨टग में योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। परियोजना का मकसद यह है कि इससे एक ओर जहां शहर सुंदर नजर आए, वहीं लोगों के मनोरंजन की भी व्यवस्था हो सके। परियोजना के पूरा होने के बाद बालूघाटा से हल्दिया टाउनशिप तक लोग नौका विहार कर सकेंगे। हल्दी नदी में होने वाले इस नौकायन का अलग ही आनंद और नजारा होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना को पूरा करने का जिम्मा प्रतिष्ठित संस्था को देने की तैयारी कर ली गई है। इस कार्य में विशेषज्ञ संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। आवश्यक हुआ तो इसके लिए दूसरे शहरों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। वो¨टग गलियारे के चारों और आकर्षक उद्यान भी सजाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी