देवलपुर में नए वाटर टैंक की हुई ढलाई

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-पांच देवलपुर में नग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 07:54 PM (IST)
देवलपुर में नए वाटर टैंक की हुई ढलाई
देवलपुर में नए वाटर टैंक की हुई ढलाई

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-पांच देवलपुर में नगरपालिका के द्वितीय वाटर टैंक की ढलाई का कार्य मंगलवार को किया गया। इस मौके पर वार्ड की सभासद नफीसा खातून, मोहम्मद अनिस समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। पेयजल की बेहतर आपूर्ति के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से देवलपुर में इस द्वितीय वाटर टैंक का निर्माण किया गया है। जिसकी क्षमता एक लाख गैलन की है।

ढलाई व अन्य कार्य पूरा होने के बाद द्वितीय वाटर टैंक के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। खड़गपुर नगरपालिका में पेयजल विभाग के प्रभारी तैमुर अली खान ने कहा कि द्वितीय वाटर टैंक की ढलाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही नए टैंक के जरिए लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दावा कि फिलहाल शहर के सभी 35 वार्डों में नपा प्रशासन की ओर पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन गर्मी में भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने के बाद भी पानी की कोई किल्लत न हो इसके लिए नपा प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां जारी है। गर्मी में भी हर वार्ड के लोगों को साफ व पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी