नवरात्र को ले मंदिरों में तैयारी जोरों पर

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : शक्ति आराधना के महान पर्व चैत्र नवरात्र को लेकर खड़गपुर में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST)
नवरात्र को ले मंदिरों में तैयारी जोरों पर
नवरात्र को ले मंदिरों में तैयारी जोरों पर

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : शक्ति आराधना के महान पर्व चैत्र नवरात्र को लेकर खड़गपुर में जोरदार तैयारी चल रही है। शहर में करीब एक दर्जन जगहों पर सार्वजनिक रूप से हर साल चैत्र नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र को लेकर नीमपुरा स्थित कनक दुर्गा मंदिर, ट्रैफिक गोलखोली व गोल बाजार के चांदनी चौक में स्थित दुर्गा मंदिर, भगवानपुर में स्थित शीतला मंदिर, खरीदा में स्थित हनुमान मंदिर व डंकिनी मंदिर के अलावा विधानपल्ली, आयमा, ट्रैफिक अंबेडकर नगर, पोर्टरखोली,

वार्ड-18 में स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी आदि जगहों पर चैत्र नवरात्र महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। नवरात्र महोत्सव 28 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर बाजारों में भी माता की चुनरी सहित पूजन व

प्रसाद सामग्रियों की बिक्री शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी