भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुकुल ने किया रोड शो

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:10 PM (IST)
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुकुल ने किया रोड शो
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुकुल ने किया रोड शो

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में 25 नवंबर को होने वाली उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर पहुंच गया। राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी अब चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचने लगे है।

इस क्रम में भाजपा नेता मुकुल राय दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद्र झा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रविवार की शाम को शहर पहुंचे। उन्होंने मलिचा, खरीदा आदि जगहों पर रोड शो कर बड़ीबत्ती काली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। राय के साथ भाजपा उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा, जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास समेत काफी तादाद में दलीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रेमचंद्र झा ने सोमवार को भी वार्ड-25 सहित अन्य इलाकों में जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार दलीय समर्थकों संग सोमवार को गोल बाजार पहुंचे और बाजार के अधिकांश दुकानों में जाकर दुकानदारों से उपचुनाव में टीएमसी को विजयी बनाने की अपील की। इधर वाममोर्चा समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल का प्रचार अभियान भी जोर हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में शहर के तेलुगू बहुल नईखोली, जयहिदनगर, नीमपुरा आदि जगहों पर काफी तादाद में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाया गया है। प्रचार सामग्री में कांग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत ज्ञानसिंह सोहनपाल की तस्वीर को भी लगाकर मतदाताओं से शहर में शांति व विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई है। इसके अलावा भाजपा बचाओ कमेटी के प्रत्याशी प्रदीप पटनायक के समर्थन में भी टोटो, आदि वाहनों से शहर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी