सोमवार को भी मनाई गई मकर संक्रांति

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को भी पावन पर्व मकर संक्रांति का पाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 07:28 PM (IST)
सोमवार को भी मनाई गई मकर संक्रांति
सोमवार को भी मनाई गई मकर संक्रांति

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को भी पावन पर्व मकर संक्रांति का पालन काफी तादाद में लोगों ने किया। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के खरीदा स्थित श्रीहनुमान मंदिर, गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर, शंकर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा पाठ के बाद लोगों ने गरीबों व पंडितों के बीच दान-पुण्य भी किया।

तेलुगू भाषियों सहित दक्षिण भारतीय लोगों ने पोंगल के रूप में मकर संक्रांति का पालन किया। त्योहार को लेकर शहर के नई खोली, ओल्डसेटलमेंट, नीमपुरा आदि तेलुगू बहुल रेल कॉलोनियों में जबर्दस्त गहमागहमी रही। जगह-जगह माइक बजाई गई। घरों में महिलाओं ने आकर्षक रंगोली भी उकेरी, वहीं कंसावती सहित जिले के विभिन्न नदियों में मकर स्नान के लिए सोमवार को भी हजारों लोगों की भीड़ हुई। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दी व हुगली नदी में भी काफी तादाद में श्रद्धालुओं ने मकर का पुण्य स्नान किया। जिले के नंदीग्राम स्थित बासुली मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर रविवार से आयोजित दो दिवसीय के मेले के अंतिम दिन सोमवार को भी हजारों लोगों की भीड़ हुई।

chat bot
आपका साथी