मां बूड़ीसीनी की पूजा समारोह में उमड़े ग्रामीण

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के बूड़ीसोल गांव में स्थित मां बूड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:56 PM (IST)
मां बूड़ीसीनी की पूजा समारोह में उमड़े ग्रामीण
मां बूड़ीसीनी की पूजा समारोह में उमड़े ग्रामीण

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के बूड़ीसोल गांव में स्थित मां बूड़ीसीनी मंदिर में गुरुवार को आयोजित वार्षिक पूजा समारोह में हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से क्षेत्र में मेले का आयोजन भी किया गया था, वहीं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर मंदिर कमेटी की ओर से करीब आठ हजार लोगों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया।

मंदिर कमेटी के सदस्यों में शांति माईती ने कहा कि हमलोग वनदेवी की पूजा-अर्चना मां बूड़ीसीनी की रूप में करते हैं। मंदिर करीब 150 वर्ष पुरानी है। कहा जाता है कि पहले यहां डकैत वन देवी की पूजा कर डकैती करने जाते थे। जमींदार समेत स्थानीय लोग भी सुख सौभाग्य के लिए यहां पूजा करते थे। हर वर्ष मंदिर में आयोजित वार्षिक पूजा समारोह में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बूड़ीसोल सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग पूजा समारोह में सम्मिलित होते हैं। पूजा समारोह के उपलक्ष्य में क्षेत्र में मेले का आयोजन भी होता है। उन्होंने कहा कि मां बूड़ीसीनी मंदिर की महिमा को लेकर हजारों लोगों में काफी आस्था है। आने वाले वर्षों में हमलोग मंदिर में वार्षिक पूजा समारोह को और भी भव्य तरीके से करेंगे।

chat bot
आपका साथी