केएसके का ¨वटर ट्रे¨नग कैंप संपन्न

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर अंतर्गत साउथ साइड स्थित बीएनआर गार्डेन में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 06:56 PM (IST)
केएसके का ¨वटर ट्रे¨नग कैंप संपन्न
केएसके का ¨वटर ट्रे¨नग कैंप संपन्न

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर अंतर्गत साउथ साइड स्थित बीएनआर गार्डेन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं खड़गपुर स्पो‌र्ट्स कराटे (केएसके) के दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बुधवार को खड़गपुर स्पो‌र्ट्स कराटे के तत्वावधान में एकदिवसीय ¨वटर ट्रे¨नग कैंप सह ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के तौर पर ग्रि¨फस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव, खड़गपुर गुजराती स्कूल की प्राचार्या रवींद्र कौर, सिल्वर जुबिली प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक रजनीश रॉय, रेलवे मिश्रित हाईस्कूल खड़गपुर के शिक्षक प्रभारी रूपेश पाल व सेंसई मिहिर बाग उपस्थित रहे। खड़गपुर स्पो‌र्ट्स कराटे के मुख्य प्रशिक्षक किशोर कुमार पंडित ने कहा कि इस इवेंट में कुल 138 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पांच विद्यार्थियों ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा दी। अतिथियों ने केएसके के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों को मौजूदा दौर में बच्चों एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण आवश्य दिलाने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी