31 तक रद रहेंगी खुर्दा संभाग की कुछ ट्रेनें

जासं खड़गपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के कपिलास रोड और सालागांव के बीच आधुनिकीकरण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:47 AM (IST)
31 तक रद रहेंगी खुर्दा संभाग की कुछ ट्रेनें
31 तक रद रहेंगी खुर्दा संभाग की कुछ ट्रेनें

जासं, खड़गपुर : ईस्ट कोस्ट रेलवे के कपिलास रोड और सालागांव के बीच आधुनिकीकरण कार्य के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक प्रभावित होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होना तय है।

महकमे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार से उक्त स्टेशनों के बीच संरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य होगा। इसके चलते कुछ ट्रेनों को आगामी 31 मई तक रद घोषित किया गया है, जिनमें खड़गपुर - खुर्दा रोड पैसेंजर, खुर्दा रोड - खड़गपुर पैसेंजर तथा पुरी - सांतरागाछी पैसेंजर अप व डाउन दोनों ट्रेनें शामिल हैं। इस अभियान के चलते संभाग की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। जिसके चलते कटक के बजाय नराज - मार्थपुर होकर ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित किया गया है। इस परिस्थिति में यात्रियों को परेशानी होना तय माना जा रहा है। हालांकि महकमे के अधिकारियों ने यथाशीघ्र स्थिति स्वाभाविक हो जाने की उम्मीद जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी