झमाझम बारिश से गिरा रेलनगरी का तापमान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर व आस-पास के इलाको

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:14 PM (IST)
झमाझम बारिश से गिरा रेलनगरी का तापमान
झमाझम बारिश से गिरा रेलनगरी का तापमान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर व आस-पास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह हुई अच्छी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उमस में कमी आने से अरसे बाद लोगों ने राहत महसूस की।

गुरुवार को पूरे दिन लोग गर्मी से तर-बतर रहे। ऐसे में हर तरफ बारिश की बाट जोही जा रही थी। जो शुक्रवार की सुबह तक पूरी हो गई। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रुक - रुक कर अच्छी बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कें पानी से तर हो गई। वहीं लोगों ने उमस से राहत महसूस किया। दोपहर बाद बारिश थमने के बावजूद उमस बढ़ नहीं पाई। तापमान नियंत्रित रहने से मौसम पूरे दिन खुशगवार बना रहा। अलबत्ता बीच-बीच में आकाश में काले बादलों का जमावड़ा लगता रहा। मेदिनीपुर स्थित एमसी राणा आकाश पर्यवेक्षण केंद्र के प्रभारी तापस गोस्वामी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 33.5 जबकि न्यूनतम 27.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आ‌र्द्रता घट कर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि अभी बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। हालांकि भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

.

chat bot
आपका साथी